नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- दोपहर 4:20 बजे JDU Chunav Result LIVE: जेडीयू कार्यालय पर भी जश्न शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 5 सीट पर जेडीयू जीत चुकी है। वहीं, 79 सीट पर पार्टी आगे चल रही है। अब एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार वापसी लगभग तय हो गई है। दोपहर 3:20 मिनट - जेडीयू इस समय 84 सीट पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 94 सीट पर आगे चल रही है। यानी एक बार फिर से जेडीयू एनडीए में 'छोटा भाई' ही रहेगी। हालांकि, 2020 की तुलना में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दोपहर - जेडीयू के अनंत सिंह को मोकामा से जीत मिल गई है। जेल में रहकर अनंत सिंह विधायक बन गए हैं। यह दूसरी सीट है जहां जेडीयू को सफलता मिली है। इससे पहले केसरिया सीट पर जेडीयू को जीत मिली थी। दोपहर 1.59 बजे - एनडीए को पहली सीट पर जीत मिल गई है।...