प्रधान संवाददाता, नवम्बर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे चाहे कुछ भी हो, मिठाइयों और दावतों का दौर चलना पक्का है। 14 नवंबर को मतगणना के बाद एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है। दोनों घटकों से जुड़े नेता जीत का स्वाद कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों को चखाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। मोकामा विधानसभा से जदूय के प्रत्याशी अनंत सिंह ने तो पटना स्थित सरकारी आवास में मतगणना के दिन 20 हजार लोगों को दावत देने की तैयारी शुरू कर दी है। अनंत सिंह के यहां टेंट लगाया गया है। कारीगरों को मिठाई तैयार करने के काम में लगा दिया गया है। दो सौ क्विंटल दूध और डेढ़ क्विंटल खोवा मंगाया गया है। इसके अलावा 20 हजार लोगों को पूड़ी, पुलाव, दाल, गोबी, आलू-मटर और बैगन बड़ी की सब्जी खिलाने की तैयारियां हो रही है। जीत को लेकर आश्वस्त ...