नई दिल्ली, जून 25 -- ऑडियो ब्रैंड JBL ने अपनी Endurance सीरीज का पहला ओपन-इयर स्पोर्ट्स हेडसेट JBL Endurance Zone ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। यह इयरफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो म्यूजिक के साथ-साथ आसपास की आवाजों को लेकर भी अवेयर रहना चाहते हैं। ये इयरबड्स रनिंग, साइक्लिंग या आउटडोर वर्कआउट जैसी ऐक्टिविटीज के दौरान परफेक्ट रहेंगे। JBL Endurance Zone एक ओपन-इयर डिजाइन के साथ आता है, जिसमें फ्लेक्सिबल इयर हुक और हल्का स्प्लिट स्ट्रक्चर दिया गया है। यह IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट है, जिससे पसीने या बारिश की कोई चिंता नहीं रहती। JBL की PulseDry टेक्नोलॉजी से इसमें नमी को हटाया जा सकता है, जो खासकर स्पोर्ट्स यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है। यह भी पढ़ें- Rs.5000 से कम में बेस्ट इयरबड्स खरीदने का ...