नई दिल्ली, मई 27 -- Jharkhand Board 10th Topper Marksheet: झारखंड बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in , results.digilocker.gov.in और jacresults.com के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं परीक्षा में कुल 91.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। जैक मैट्रिक रिजल्ट में हजारीबाग की गीतांजलि कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप किया है। गीतांजलि को कुल 493 अंक प्राप्त हुए हैं। गीतांजलि का कुल पास प्रतिशत 98.60% है।झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट यहां चेक करें गीतांजलि को किस विषय में मिले कितने अंक: हजारीबाग, इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा गीतांजलि कुमारी को म्यूजिक में 100 अंक, अंग्रेजी में 99 नंबर, गणित में 98 अंक, साइंस में 100 अंक, सोशल साइंस ...