नई दिल्ली, अगस्त 21 -- ITR Filing 2025: टैक्स सीजन फिर से आ गया है। पहली बार आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण लग सकती है, लेकिन सही तैयारी से इसे आसानी से पूरा किया जा सकता है। यहां एक विस्तृत चेकलिस्ट दी गई है।फाइलिंग से पहले इन दस्तावेजों को तैयार रखें फॉर्म 16: आपके वर्तमान और पूर्व Employer (यदि आपने नौकरी बदली है) से प्राप्त TDS सर्टिफिकेट। पहचान प्रमाण: पैन कार्ड और आधार कार्ड (दोनों लिंक्ड होने चाहिए)। निवेश के प्रमाण: बैंक जमा, PPF, होम लोन ब्याज प्रमाणपत्र, और बीमा प्रीमियम रसीदें। फॉर्म 26AS: TRACES पोर्टल से डाउनलोड करें। यह सभी TDS कटिंग का सारांश दिखाता है। AIS (Annual Information Statement): इनकम टैक्स पोर्टल पर उपलब्ध, जिसमें ब्याज आय, डिविडेंड, शेयर लेनदेन आदि का विवरण होता है।ITR फाइल करते...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.