नई दिल्ली, अगस्त 11 -- आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 यानी 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की कमाई के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है। यह अपडेट लगभग सभी को पता है। 31 जुलाई 2025 की जगह मिली नई डेटसे टैक्स भरने वालों को 45 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।तारीख क्यों बढ़ाई गई? केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया कि इस बार ITR फॉर्म (जो AY 2025-26 के लिए हैं) में काफी बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों को सिस्टम में लागू करने और ITR भरने के ऑनलाइन टूल्स (यूटिलिटीज) को तैयार करने में अधिक समय लग रहा था। इसलिए, लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए तारीख आगे बढ़ाई गई।कौन सा टैक्स सिस्टम चुनें? नया टैक्स सिस्टम (New Regime): यह अब डिफॉल्ट है। मतलब, अगर आप कुछ नहीं कहते, तो आपका रिटर्न इसी सिस्टम...