नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- अगर आप आईटीआई पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो मिनी रत्न कंपनी में आपके लिए यह सुनहरा मौका है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (Bharat Earth Movers Limited - BEML) ने ऑपरेटर के 440 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इसकी आखिरी तारीख 5 सितंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में कुल 440 पद भरे जाएंगे। इनमें फिटर (189 पद), टर्नर (95 पद), वेल्डर (91 पद), मशीनिस्ट (52 पद) और इलेक्ट्रीशियन (13 पद) जैसे पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए योग्यता आईटीआई रखी गई है।क्या होनी चाहिए योग्यता इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का आईटीआई पास होना जरूरी है। वहीं, आयु सीमा सामान्य वर्ग और ईडब्ल...