नालंदा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले की इस्लामपुर सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। आरजेडी के राकेश कुमार आगे चल रहे हैं। जदयू के रूहेल रंजन 24156 वोटों से आरजेडी के राकेश कुमार रौशन से आगे चल रहे हैं। आरजेडी के राकेश कुमार रौशन और जेडीयू के रुहेल रंजन के बीच हार-जीत का मुकाबला है। राकेश कुमार ने साल 2020 के चुनाव में भी राजद को जीत दिलाई थी। इस बार देखना होगा क्या राकेश रौशन फिर से चुनाव जीत पाते हैं या फिर जेडीयू के रुहेल से हार जाते हैं। 03.49 बजे- इस्लामपुर में जदयू के रूहेल रंजन लगातार आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक कुल 60725 वोट मिले हैं। आरजेडी के राकेश कुमार 24156 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 12.55 बजे- इस्लामपुर में जदयू के रूहेल रंजन लगातार आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक कुल 32116 वोट मिले हैं। आरजेडी के राकेश क...