नई दिल्ली, अगस्त 18 -- सुप्रीम कोर्ट अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और एफएसडीएल के बीच 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लबों के भविष्य को लेकर उठे विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई 22 अगस्त को करने के लिए सोमवार को सहमत हो गया। यह विवाद राष्ट्रीय महासंघ और टूर्नामेंट के आयोजकों के साथ उनके अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं होने के कारण उत्पन्न हुआ है। 11 आईएसएल क्लबों ने एआईएफएफ को चेतावनी दी है कि अगर शीर्ष स्तरीय घरेलू प्रतियोगिता के भविष्य को लेकर चल रहा गतिरोध जल्द ही नहीं सुलझाया गया तो उनके 'पूरी तरह से बंद होने की संभावना है'। न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति एएस चंदुरकर की पीठ इस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई जब न्यायमित्र और वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने दलील दी कि अनुबंध की अवधि के दौरान फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिम...