नई दिल्ली, अगस्त 11 -- NSDL share price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited) के शेयरों की कीमतों में आज एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों को भाव सोमवार 9.6 प्रतिशत की उछाल के बाद 1425 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एनएसडीएल के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 78 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। बता दें, एनएसडीएल का शेयर बीएसई में सोमवार को 1301 रुपये के लेवल पर खुला था। यह भी पढ़ें- अच्छे मानसून की वजह से ठंडा पड़ा टाटा का यह दमदार स्टॉक, करीब 8% गिरा भावबीते हफ्ते हुई थी एनएसडीएल की लिस्टिंग एनएसडीएल के शेयर पिछले हफ्ते बीएसई में लिस्ट हुए थे। तब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 800 रुपये के इश्यू...