नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Lenskart IPO: इसी महीने की 31 तारीख को लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए लेंसकार्ट ने 37 शेयरों का एक लॉट बनाया है। यह मेनबोर्ड आईपीओ 4 नवंबर को बंद होगा। बता दें, लेंसकार्ट के आईपीओ के मौजूदा निवेशक भी आईपीओ के जरिए शेयर बेच रहे हैं।फ्रेश इश्यू के जरिए भी शेयर जारी करेगी कंपनी लेंसकार्ट आईपीओ के जरिए 2150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी 12.76 करोड़ शेयर जारी करेगी। हालांकि, यह ड्राफ्ट पेपर्स के 13.2 करोड़ शेयर से कम का है। यह भी पढ़ें- टाटा ट्रस्ट की लड़ाई खुलकर सामने आई, रतन टाटा के करीबी ने तोड़ी चुप्पीपीयूष और नेहा बंसल को आईपीओ से हो रहा 800 करोड़ रुपये का फायदा कंपनी...