नई दिल्ली, अगस्त 5 -- स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार को BSE में दिन के कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ 1612 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1561 रुपये पर बंद हुए। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। पहली तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग का मुनाफा 75 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीओ आने से पहले आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया था। 75% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफाआजाद इंजीनियरिंग का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 75.1 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग को 29.9 करोड़ रुपये क...