नई दिल्ली, जून 25 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ब्रांच, रिलायंस रिटेल, जल्द ही शेयर मार्केट में उतरने वाली है। आईपीओ से पहले कंपनी ने एक अहम कदम उठाया है। रिलायंस रिटेल की ही लग्जरी और प्रीमियम रिटेल कंपनी 'रिलायंस ब्रांड्स' अब पूरी तरह से अपने पैरेंट कंपनी में विलय हो जाएगी। यह जानकारी उन लोगों ने दी, जो इस योजना से वाकिफ हैं। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक यह मर्जर रिलायंस रिटेल की बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद है कारोबार को और कारगर बनाना। पिछले कुछ समय से ग्राहकों की मांग सुस्त रही है, ऐसे में कंपनी अपने कारोबारी ढांचे को सुचारू बनाना चाहती है। रिलायंस ब्रांड्स, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी, अब रिलायंस रिटेल के भीतर ही एक अलग डिवीजन के तौर पर काम करेगी।मर्जर से क्या होगा फायदा इस कदम से दोहराव वाले काम खत्म होंगे। जैसे कि प्र...