नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Newly-Listed IPO: प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने 26 अगस्त को विक्रम सोलर के 20 लाख शेयर बल्क डील में खरीदे, जिस दिन यह शेयर बाजार में आया था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने सम्मान कैपिटल में भी कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। आइए जानते हैं डिटेल मेंविक्रम सोलर प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने विक्रम सोलर के 20 लाख शेयर 352.33 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे। यानी कुल लेनदेन मूल्य लगभग 70.5 करोड़ रुपये रहा। विक्रम सोलर के शेयरों की बाजार में शुरुआत धीमी रही और 27 अगस्त को एनएसई पर 338 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए। यह आईपीओ के 332 रुपये प्रति शेयर के भाव से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। 19 से 21 अगस्त के बीच खुला 2,079 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट के साथ, जूनोमोनेटा फिनसोल ने भी कंप...