नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Shiprocket IPO: जोमैटो ब्रांड की हिस्सेदारी वाली ईकॉमर्स कंपनी- इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म शिप रॉकेट लिमिटेड ने अपने प्रस्तावित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-I फाइल किया है। इस आईपीओ में 1100 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा बेचने वाले शेयरहोल्डर्स द्वारा 1242 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। हर इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 2342 करोड़ रुपये तक है। वहीं, इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर-एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, BofA सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, JM फाइनेंशियल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं। इसके इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने...