नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- IPO News: आईपीओ की तैयारी में जुटी कंपनी ओरकला इंडिया लिमिटेड (Orkla India Ltd) ने अपने विदेशी प्रमोटर को 540 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। जोकि कंपनी के वार्षिक लाभ से भी अधिक है। इसकी जानकारी कंपनी ने साझा किया है। बता दें, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में पहली बार डिविडेंड बांटा था। ओरकला इंडिया लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर 438 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया गया था। जोकि 600.01 करोड़ रुपये है। यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब कंपनी सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन की तैयारी कर चुकी है। ओरकला इंडिया लिमिटेड में Orkla Asia Pacific Pte की कुल होल्डिंग 90 प्रतिशत के बराबर है। जिसकी वजह से Orkla Asia Pacific Pte को करीब 540 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है। बाकि 10 प्रतिशत हिस्सा Navas Meeran औ Feroz Meeran ह...