नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- IPL 2026 Auction Date- सभी 10 IPL फ्रेंचाइजियों द्वारा अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, यानी बीसीसीआई ने आगामी मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू से भी पर्दा हटा दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 10 टीमों ने मिलकर कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ी समेत कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए 10 टीमों के पास 77 स्लॉट ही शेष है और सभी टीमों का मिलाकर पर्स 237.55 करोड़ रुपए का है। यह भी पढ़ें- संजू सैमसन, धोनी या ऋतुराज; CSK ने बताया IPL 2026 में कौन करेगा कप्तानी? बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अ...