नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IPL 2026 auction से ठीक एक दिन पहले ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में बदलाव हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने खुद फाइनल लिस्ट में अपडेट किया है। आईपीएल की ओर से पहले जो फाइनल लिस्ट जारी की गई थी। उसमें कुल 350 नाम थे, जिन पर बोली लगनी थी, लेकिन बाद में 9 नए खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल किए गए। अब और 10 नए खिलाड़ियों को इस सूची में जगह दी गई है। इस तरह अब फाइनल लिस्ट में खिलाड़ियों की संख्या 350 से बढ़कर 369 हो गई है। 19 नए खिलाड़ी कौन से हैं? उनके बारे में जान लीजिए। अबू धाबी में आज यानी 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने पहले 350 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी थी, जिनमें से 240 इंडियन और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि, नई लिस्ट में अब 253 भारतीय और 116 ओवरशीज प्लेयर शामिल है...