नई दिल्ली, जून 3 -- आईपीएल को नया चैंपियन मिल ही गया। आठवां चैंपियन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की सरताज है। 18 वर्ष का इंतजार आखिरकार चौथे फाइनल में पूरा हुआ। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से शिकस्त देकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है। इससे पहले वह तीन बार फाइनल में हार चुकी थी। चोकर कही जाती थी। लेकिन अब वो दाग धुल गए। विराट कोहली अब आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा हैं। आरसीबी को तो इस पल का इंतजार था ही, कोहली को शायद उससे भी ज्यादा शिद्दत से इस पल का इंतजार था। आखिरकार वो पल आया और आरसीबी के खाते में आईपीएल टाइटल आ ही गया।RCB की पंजाब किंग्स पर रॉयल जीत पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 4...