नई दिल्ली, मई 30 -- IPL 2025 के ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए आज असली लड़ाई है, क्योंकि आज कई खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट का आखिरी मैच साबित हो सकता है। आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज यानी शुक्रवार 30 मई को खेला जाना है। इन दो टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप या पर्पल कैप की रेस में चल रहे हैं। यही कारण है कि आज आईपीएल के इन दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए असली लड़ाई देखने को मिलेगी। एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस तरह वे खिलाड़ी भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस से बाहर हो जाएंगे, जो एलिमिनेटर होने वाली टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा और उस टीम के खिलाड़ी आगे भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बने ...