नई दिल्ली, जून 4 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का समापन मंगलवार 3 जून को हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत हुई, जिसमें आरसीबी ने ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा किया। पंजाब किंग्स को 18वें सीजन के बाद भी ट्रॉफी का इंतजार रहेगा। इस सीजन किस-किस खिलाड़ी ने कौन-कौन सा अवॉर्ड जीता। उसके बारे में जान लीजिए। ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप, प्लेयर ऑफ द फाइनल से लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सबसे ज्यादा चौके और छक्के के अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन कौन रहा? इसके बारे में आप इस स्टोरी में जानेंगे। सबसे पहले बात प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की करते हैं, जिसे आईपीएल में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन कहा जाता है। ये अवॉर्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम रहा, जिन्होंने 15 पारियों में हर बार...