नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद दूसरी लीग्स में खेलने के लिए अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आगामी ILT20 के ऑक्शन में अपना नाम भेज दिया है। अगर यहां कोई टीम उन्हें खरीदती है तो वह रिटायरमेंट के बाद पहली बार किसी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अश्विन आखिरी बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, वहीं पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगाया था। भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, अश्विन अब ILT20 से शुरुआत करते हुए विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। अब तक तीन इस लीग के तीन सीजन पूरे कर चुके इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स ने फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को हराकर खिताब जीता था। यह भी पढ़ें- गि...