नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मंगलवार को आईपीएल फाइनल मैच है और इसको लेकर सब काफी एक्साइटेड हैं। फाइनल से पहले अब एक सिंगर ने बेंगलुरु की जीत को लेकर बेट रखी है। हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं वह हैं सिंगर ड्रेक। कैनेडियन रैपर ड्रेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2025 आईपीएल फाइनल जीतने के लिए आरसीबी पर 6.4 करोड़ का बड़ा दांव लगाया है।क्या बोले ड्रेक इस बार ड्रेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ई साला कप नामदे।' इसके बाद उन्होंने बताया कि कितने अमाउंट का उन्होंने दांव लगाया है।केकेआर भी लगाया था दांव इससे पहले पिछले साल के आईपीएल फाइनल में भी उन्होंने दांव लगाया था। पिछली बार उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स पर दांव लगाया था और यह टीम जीत भी गई थी। लेकिन देखते हैं कि इस साल उनका यह दांव सही होता है कि नही...