नई दिल्ली, अगस्त 31 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर 5 सुझाव दिए हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर इन सुझावों को माना जाए तो आईपीएल और भी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है। बोनस पॉइंट से लेकर इंजरी रिप्लेसमेंट समेत कई सुझावों को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बात की है। इन नियमों के आने से आईपीएल और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा। जानिए उन सुझावों के बारे में, जिनको लेकर आकाश चोपड़ा का दावा है कि इनके आने से आईपीएल का स्वैग अलग हो जाएगा। नंबर 1: बोनस पॉइंट आकाश चोपडा का पहला सुझाव आईपीएल के लिए ये है कि टीम को बोनस पॉइंट मिलना चाहिए। उन्होंने बताया है कि 20 पर्सेंट का मार्जिन अगर जीत में हो उस टीम को बोनस पॉइंट मिलना चाहिए, भले ही आप हारने वाली टीम को कोई नुकसान न पहुंचाओ। उदा...