नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- आईपीएल ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ियों की निलामी हुई, इस दौरान कुल 77 स्लॉट ही खाली थे तो ज्यादातर खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी। इस ऑक्शन के दौरान कैमरन ग्रीन के साथ प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने इतिहास रचा। कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, उन्होंने हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्हें 2023 ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20-14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। यह दोनों खिलाड़ी इसी के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऑक्शन खत्म होते-होते लियाम लिविंगस्टोन 13 करोड़ ले गए। आईए एक नजर आईपीएल 2025 के सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालते ...