नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- स्मार्टफोन कंपनी Honor जल्द ही चीन में अपनी नए परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन्स की रेंज को अपडेट करने जा रही है। कंपनी आज अपनी पहली Honor Win series को लॉन्च कर रही है, जबकि जनवरी में एक नया मिड-रेंज परफॉर्मेंस फोन Honor Power 2 लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले ही इस फोन को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। Honor Win और Win RT को कंपनी ने हार्डकोर परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए तैयार किया है। इन हैंडहेल्ड-स्टाइल डिवाइसेज में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 10000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो इन्हें गेमिंग और हैवी यूज के लिए खास बनाती है। लेकिन असली चर्चा का विषय बनने वाला फोन Power 2 माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- साल 2025 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ये ऐप्स, Apple ने कर दिया खुलासापावरफुल परफॉर्मेंस देगा डिवाइस लीक्स के ...