नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Apple iPhone Fold: ऐप्पल अब फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। उम्मीद है कि Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगा। सालों के इंतजार के बाद, ऐप्पल आखिरकार सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियों के खिलाफ फोल्डेबल रेस में शामिल हो जाएगी। अब, रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह डिवाइस ऐप्पल को फोल्डेबल सेगमेंट में सबसे आगे ला सकता है, जिसका मार्केट शेयर 34 परसेंट तक हो सकता है।iPhone Fold बड़ी कीमत के बावजूद इस सेगमेंट में सबसे आगे रह सकता है इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के अनुसार, iPhone Fold के अपने पहले साल में 22 परसेंट से ज्यादा यूनिट सेल्स और टोटल मार्केट वैल्यू का 34 परसेंट हिस्सा लेने की उम्मीद है। ये अनुमान ऐप्पल फोल्डेबल के 2,400 डॉलर (लगभग 2,15,000 रुपये) के अनुमानित प्राइस टैग के बावजूद है...