नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- iPhone 17 सीरीज का अपकमिंग फोन- iPhone 17e आजकल काफी चर्चा में है। हाल में आई एक लीक में Apple iPhone 17e के मेन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई थी। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार iPhone 17e में iPhone 16e जैसा बड़ा नॉच नहीं होगा। MyDrivers ने कुछ रेंडर्स शेयर किए हैं, जिससे iPhone 17e के डिस्प्ले डिजाइन के बारे में पता चल रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच पैनल कॉन्सेप्ट इमेज से पता चलता है कि iPhone 17e स्टैंडर्ड iPhone 17 के सिंगल-कैमरा वर्जन जैसा ही होगा। सबसे बड़ा बदलाव डिस्प्ले इंटरफेस में होगा। रेंडर के अनुसार डिवाइस में डाइनैमिक आइलैंड के लिए पुराने नॉच को छोड़कर ऐपल का पूरा पोर्टफोलियो एक जैसा दिखेगा। स्क्रीन में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा और कंपनी इसमें भी स्टैंडर...