नई दिल्ली, जून 15 -- Apple फैन्स iPhone 17 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ऐप्पल ने एक आईफोन मॉडल को विंटेज लिस्ट में डाल दिया है। हम बात कर रहे हैं iPhone XS, जो कभी ऐप्पल का पॉपुलर मॉडल हुआ करता था। हालांकि, अब ऐप्पल ने इसे विंटेज लिस्ट में शामिल कर लिया है। बता दें कि, ऐप्पल किसी प्रोडक्ट को तब "विंटेज" लेबल करता है, जब कंपनी ने उन्हें पांच साल से अधिक और 7 साल से कम समय पहले बेचना बंद कर दिया हो। इंडियाटूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, ऐप्पल स्टोर्स और ऐप्पल अथॉराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स पर उस प्रोडक्ट के रिपेयर की सुविधा अभी भी मिल सकती है, लेकिन सर्विस इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसके पार्ट्स उपलब्ध हैं या नहीं। iPhone XS सितंबर 2018 में बिक्री के लिए आया था और अगले साल iPhone 11 आने पर इसे बंद कर द...