नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने बीते दिनों अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। हालांकि, अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले जरूर एक बार iPhone 16 Pro पर मिल रही डील चेक करनी चाहिए। प्रीमियम फोन पर अब 19,910 रुपये की छूट मिल रही है।iPhone 16 Pro पर खास डिस्काउंट खास ऑफर ना Amazon दे रहा है, ना Flipkart, बल्कि Big Basket पर iPhone 16 Pro पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई थी, लेकिन अब यह 99,990 रुपये में लिस्टेड है। यानी, लगभग 20,000 रुपये की सीधी बचत हो रही है। सबसे खास बात ये है कि Big Basket इसे कुछ जगहों पर केवल 20 मिनट में डिलीवरी कर रहा है। यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद भी मिल रहा डिस्काउ...