वडोदरा, जुलाई 31 -- पश्चिम रेलवे ने गुजरात होकर आवाजाही करने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिम रेलवे रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस -ओखा और बांद्रा टर्मिनस- सांगानेर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे की ओर से साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09077/09078 बांद्रा टर्मिनस - ओखा स्पेशल ( 4 फेरे), ट्रेन संख्या 09077 बांद्रा टर्मिनस-ओखा स्पेशल गुरुवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 और 17 अगस्त को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन स...