नई दिल्ली, जून 15 -- इन्फिनिक्स ने मार्केट में अपने दो नए एंट्री लेवल फोन्स को लॉन्च किया है। इन फोन का नाम- Infinix Smart 10 और Infinix Smart 10 HD है। इन्फिनिक्स स्मार्ट 10 स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, आइरिस ब्लू और ट्वलाइट गोल्ड में आता है। इसे मलेशिया में लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्ट 10 एचडी टिंबर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, क्रिस्टल ग्रीन और गैलेक्सी वाइट कलर ऑप्शन के साथ जल्द अफ्रीका में उपलब्ध होगा। भारत में भी इन डिवाइसेज की जल्द एंट्री हो सकती है। कंपनी ने इन फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए जानते हैं इन एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।इन्फिनिक्स स्मार्ट 10 और स्मार्ट 10 एचडी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इन्फिनिक्स स्मार्ट 10 में कंपनी 6.67 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही ह...