नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- IND vs NZ Live Score womens world cup 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला विश्व कप का 24वां मुकाबला गुरुवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। अमनजोत की जगह जेमिमा को मौका मिला है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 212 रन की साझेदारी हुई। मंधाना 95 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुईं।India Women vs New Zealand Women Live score- INDW live Score: 246/1 IND vs NZ Live Score: मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी शतक ठोक दिया है। रावल ने 121 गेंदों में 100 रन पूरे किए। वह अपनी पारी में 13 चौके लगा चुकी हैं। IND vs NZ Live Score: स्मृ...