नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- अगर आप भी हाल ही में DGCA द्वारा लागू नए पायलट-ड्यूटी नियमों के बीच अचानक हुई रद्द उड़ानों से प्रभावित हुए हैं, तो राहत की ख़बर है। IndiGo ने देश भर में सैकड़ों उड़ानों को कैंसिल किया है जिससे हजारों यात्री फंसे हुए हैं। इस बीच, एयरलाइन ने राहत देने की कोशिश में कहा है कि जो टिकट रद्द हुए हैं उनसे यात्रियों को पूरा पैसा वापस (Full Refund) मिलेगा या वे फ्री री-बुकिंग कर सकते हैं, बिना अतिरिक्त चार्ज के। लेकिन यह काम तभी सफल होगा, जब आप सही तरीके से आवेदन करें वरना पैसा या रिस्टोर नहीं मिलेगा। IndiGo ने क्यों रद्द की फ्लाइट्स नए DGCA के पायलट ड्यूटी नियम (FDTL) लागू होने के बाद पायलटों की कमी और शेड्यूलिंग गड़बड़ी की वजह से IndiGo को सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। मात्र कुछ दिनों में 500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हुई...