नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- इंडिगो एयरलाइन ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते के व्यवधान के बाद अब उसका नेटवर्क पूरी तरह सामान्य हो गया है। वहीं, इस मुद्दे की जांच कर रही चार सदस्यीय डीजीसीए समिति संभवतः 10 दिसंबर को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिड्रे पोर्करेस को और पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस बीच इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में आज काफी उतार चढ़ाव है। इसके उलट स्पाइस जेट के शेयरों में 5 पर्सेंट से अधिक की उछाल है।शेयर पर क्या पड़ रहा असर इंडिगो के शेयर आज 4901 रुपये पर खुले और दिन के निचले स्तर 4843 रुपये को टच कर गए। जबकि, आज ये 4968 के डे हाई तक गए। पिछले पांच दिन में यह स्टॉक 13 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब मामूली गिरावट के साथ 4918 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी ओर स्पाइस जेट के शेयर आज भी ...