नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Indian Railways: दिवाली समेत फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस मौके पर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के उमड़ने के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तरी रेलवे (नॉर्दन रेलवे) ने दिल्ली-एनसीआर के पांच रेलवे स्टेशनों पर आज से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया है। जिन रेलवे स्टेशनों पर 15-28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे, वे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन हैं। ऐसे में रेल यात्रियों को 28 अक्टूबर तक इन पांच स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने पड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...