नई दिल्ली, जनवरी 26 -- India Post GDS Recruitment 2026: इंडिया पोस्ट ने साल 2026 की शुरुआत में ही बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देते हुए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर के ग्रामीण और शाखा डाकघरों में कुल 28,740 पदों को भरा जाएगा। इसमें ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) जैसे पद शामिल हैं। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मानी जा रही है। इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं ...