नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- India A vs Pakistan Shaheens Live Telecast: इंडिया ए वर्सेस पाकिस्तान शाहीन एशिया कप राइजिंग स्टार्स का 'महामुकाबला' आज यानी रविवार, 16 अक्टूबर को खेला जाना है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय सीनियर टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाकर एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की थी, हालांकि यह ट्रॉफी आज भी एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में है। भारतीय सीनियर टीम ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल तीन बार धूल चटाई थी। अब जूनियर टीम की नजरें भी सीनियर्स के कदमों पर चलने पर होगी। इस मैच के दौरान एक बार फिर हर किसी की निगाहें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी। आईए एक नजर IND A vs PAK Shaheens मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- BCCI ने कर दिया IPL 2026 ऑक्शन की तारीख का ऐलान, 237.55 करोड़ तक....