नई दिल्ली, जून 6 -- India A vs England Lions Live Telecast- इंडिया ए वर्सेस इंग्लैंड लॉयन्स दूसरा अनौपचारिक टेस्ट आज आज यानी शुक्रवार, 6 जून से ननॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है। इस मैच में आकर्षण का केंद्र केएल राहुल समेत वो भारतीय खिलाड़ी रहेंगे जो 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल को भी टीम के साथ जुड़ना था, मगर आईपीएल 2025 के शेड्यूल में हुए फेरबदल के चलते वह टीम के साथ नहीं जुड़ पाए। बता दें, सीनियर टीम के अधिकतर खिलाड़ी आज ही इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर जो सीनियर टीम का हिस्सा हैं वह पहले से ही इंग्लैंड में हैं और उन्होंने पहला अनौपचारिक टेस्ट भी खेला था, जो ड्रॉ ...