नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद में पांचवें टी20 में साउथ अफ्रीका को 30 रनों से मात दी। हार्दिक पंड्या (25 गेंदों में 63) और तिलक वर्मा (42 गेंदों में 73) के आतिश अर्धशतकों के दम पर भारत ने 231/5 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। भारत ने पहली बार घर पर साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज जीती। सीरीज जीतने के बाद सूर्या ने खुद को ट्रोल किया। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 34 रन बनाए। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार अर्धशतक अक्टूबर 2024 में लगाया था। कप्तान ने कहा कि साउथ अफ्रीका सीरीज में सिर्फ एक चीज की कमी रही और वो सूर्या को बतौर बल्लेबाज मिस करना था। 35 वर्षीय सूर्यकुमार ने अहमदाबाद में जी...