नई दिल्ली, जनवरी 23 -- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार ने बताया कि टीम ने काफी समय से लक्ष्य का पीछा नहीं किया और इस वजह से टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करेगी। भारतीय कप्तान ने ये भी बताया कि टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। अक्षर पटेल चोट लगने के कारण नहीं खेल रहे हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने तीन बदलाव किए हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि अभी भी ओस मौजूद है और उनकी टीम ने हालिया समय में अधिक चेज नहीं किया है इसलिए वह पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। सूर्यकुमार ने कहा कि उनकी टीम...