नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दो साल से अधिक समय भारत भारत के लिए सीरीज खेल रहे ईशान किशन के बल्ला गरज उठा है। उन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 में कमाल की बैटिंग की। उन्होंने रायपुर के मैदान पर 209 का टारगेट चेज करते हुए 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। ईशान नंबर तीन पर उतरे और 11 चौके और चार सिक्स ठोके। उन्होंने छह पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (37 गेंदों में नाबाद 82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की दमदार साझेदारी की। भारत ने 15.2 ओवर में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।ईशान के साथ चौथी बार हुआ ऐसा ईशान अपने पांच साल के इंटरनेशनल करियर में चौथी बार प्लेयर ऑफ मैच मैच चुने गए हैं। हालांकि, इसे संयोग कहा जाए या बदकिस्मती, 27 वर्षीय क्रिकेटर को हर बार अलग-अलग कप्तान क...