नई दिल्ली, जनवरी 14 -- अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने बुधवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में कमाल कर दिया। रोहित शर्मा (23), विराट कोहली (23) और श्रेयस अय्यर (8) जैसे बल्लेबाज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके तो राहुल ने शतक ठोका। उन्होंने संकट के समय पांच नंबर पर उतरने के बाद 92 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने राजकोट के मैदान पर 11 चौके ठोके और एक छक्का लगाया। यह उनके वनडे करियर का आठवां शतक है। राहुल 50 ओवर फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग से लेकर नंबर तीन, चार, पांच, छह और नंबर सात पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। हालांकि, राहुल जब पांच नंबर पर उतरें तो विरोधी टीम को 'पंगा' नहीं लेना चाहिए। उनका इस पोजिशन पर रिकॉर्ड हैरान करने वाला है।राहुल के साथ क्यों बार-बार होता है ऐसा? राहुल ने साल 2016 में वनडे डेब्यू कि...