नई दिल्ली, जनवरी 21 -- ईशान किशन अपने कमबैक मैच में फुस्स रहे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में लौटे ईशान ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए। उन्होंने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में आयोजित पहले टी20 में दो बाउंड्री लगाई। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। संजू सैमसन 7 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद आउट हो गए। उन्हें काइल जैमीसन ने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर रचिन रवींद्र को कैच कराया। तीसरे नंबर पर उतरे ईशान ने धमाकेदार आगाज किया था। उन्होंने जैमीसन के सिर के ऊपर से हवा में शॉट खेलकर चौका जमाया।ईशान किशन बने डफी का शिकार दो साल से अधिक समय बाद भारत के लिए खेलने वाले ईशान की शुरुआत देखकर लगा कि वह लंबा टिकेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं। तेज गेंदबाज जैकब डफी ने तीसरे ओवर में...