नई दिल्ली, जून 19 -- नया कप्तान, दृढ़ निश्चयी कोच, कुछ पुराने और कुछ नये चेहरे अगले 45 दिनों में एक दिलचस्प कहानी गढ़ने के लिए बेताब होंगे। चुनौती बड़ी है। यह सिर्फ एक टेस्ट सीरीज नहीं है, कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा भी है। भारत के लिहाज से बहुत कुछ दांव पर है। कोच गंभीर की साख। कप्तान गिल का नेतृत्व। विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में युवाओं का जज्बा। स्टार बोलर्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की गेंदबाजी की भी परीक्षा होगी। शुक्रवार से लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं। भारत अभी तक इंग्लैंड में केवल तीन बार टेस्ट श्रृंखला जीत पाया है। उसने 1971 में अजीत वाड...