नई दिल्ली, जून 18 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया लीड्स में 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी। इस टूर पर भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं। हालांकि दौरा शुरू होने से पहले भारतीय स्क्वॉड में अहम बदलाव हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड टूर के लिए 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का चयन किया था, मगर पहले टेस्ट के लिए टीम में एक और खिलाड़ी का नाम जोड़ा गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा है। बीसीसीआई ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसका ऐलान किया। यह भी पढ़ें- बुमराह को कप्तानी से ज्यादा इस चीज से है प्यार, कहा- मैं भारतीय टीम में. बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, "पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित रा...