नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को केनबरा में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। हालांकि खुद कप्तान सूर्यकुमार अपनी फॉर्म को लेकर बेफिक्र हैं। कोच गौतम गंभीर भी कह रहे कि चिंता की कोई बात नहीं। सूर्या ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की है और वह अच्छी स्थिति में हैं। दोनों टीम ने अपने पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से आठ जीते हैं और एक-एक मैच हारे हैं, इसलिए मुकाबला बराबरी का होने की उम्मीद है। भारत का एक मैच टाई रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सूर्यकुमार का रन नहीं बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया...