नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के मैचों में हुए बवाल ने खूब सुर्खियां बटौरी। पहलगाम हमले के बाद भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा चरम पर है, इस वजह से ना तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने और ना ही बाकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिले। विवाद तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में धूल चटाने के बाद भारत ने एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया। दरअसल, मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान के होम मिनिस्टर भी है, उन्होंने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला है। इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी नहीं ली। अब इस हैंडशेक की आग महिला वर्ल्ड कप तक आती दिख रही है। 5 अक्टूबर रविवार को भारत-पाकिस्तान वुमेंस वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। यह भी पढ़ें- किस...