नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर अंडर-19 एशिया कप फाइनल खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है और लगातार पर विकेट गंवाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हो और मैदान पर गर्मी न बढ़े, ऐसा कम ही होता है। दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच तीखी झड़प हुई। भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे तीसरे ओवर में पवेलियन लौटे। आउट होने के बाद लौटते समय अंपायर ने उनसे रुकने के लिए कहा लेकिन इ...