नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच जेल प्रशासन का बयान सामने आया है। खबर है कि जेल प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से बताया है कि खान ठीक हैं और अडियाला जेल में बंद हैं। बुधवार को पूर्व पाकिस्तानी पीएम की मौत की अफवाहें सामने आई थीं। इससे पहले खान की बहनों ने आरोप लगाया था कि जेल के बाहर उनकी पिटाई की गई थी। गल्फ न्यूज के अनुसार, रावलपिंडी जेल के एक अधिकारी ने बयान जारी किया, 'उन्हें जेल से ट्रांसफर किए जाने की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है।' आगे कहा गया, 'वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा दीजा रही है।' अधिकारियों ने साफ किया है कि खान के स्वास्थ्य को लेकर जारी कयास निराधार हैं। साथ ही उनकी तबियत का ध्यान रखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्...